उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा बस्ती में 2 अगस्त 2025 को संभावित

बस्ती । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दौरा बस्ती में 2 अगस्त 2025 को संभावित है 


समाज में मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ट्रांजेण्डारो को बस्ती में भी गरिमा गृह की स्थापना होंगी 

अधिकार, शिक्षा, रोजगार परक शिक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में दूसरा गरिमा गृह का होगा उद्घाटन होगा। इंदिरा चैरिटेबल ट्रस्ट ने शुरू किया था  ट्रांसजेंडरो के शिक्षा,अधिकार की पहल।इंदिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के पहल से ट्रांजेण्डारो को समाज मे मिलेगा अपना पहचान व अधिकार।राज्यपाल और ट्रांसजेंडरों का सीधा होगा संवाद होगा अभी तक समाज में हो रही थी उपेछा।आजादी के बाद आजतक किसी भी सरकार ने ट्रांजेण्डारो को नही दिया था कानूनी अधिकार।

तीसरा बर्ग इंसान होने के बाद भी समाज मे नहीं मिला था कोई अधिकार। 2014 उनके अधिकार शिक्षा रोजगार के लिए बना पहली बार कानून पर होंगी चर्चा अभी तक समाज से यह तबका था वंचित अब उन्हें भी मिलेगा अधिकारी। 

यह बाते इंदिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने कही।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال