बस्ती / बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह ने अनोखे अंदाज में रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया, उन्होंने हजारों की संख्या में बहनों से राखी बंधवाई और यह पहली बार नहीं है 2002 से लगातार इसी अंदाज में अपनी विधानसभा हरैया की बहनों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाते है, रक्षा बंधन में उनके विधानसभा क्षेत्र की हजारों बहने उनके घर पहुंच जाती है और पूरे दिन इसी तरह का माहौल बना रहता है, बहने बड़े प्यार से पूर्व मंत्री को रखी बांधती है
पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजकिशोर सिंह ने बताया कि यह सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है बहने हमारे लिए दुआ करती है और हम बहनों के लिए, उन्होंने कहा यही बहने देश का भविष्य हैं हम लोग और देश इन्हीं से है, राखी बांधने वाली बहनों का यह अधिकार होता है को अपने भाई के सीने पर लात रख कर कह सकें कि आप हमारे भाई है भले नेता है हमारी बात सुननी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि मैं नया नया मंत्री हुआ था और दिल्ली में भारत सरकार की मीटिंग थी मैने उस मीटिंग में कहा था कि हमारी जो बहने छप्परों में रहती हैं उनके रहने की व्यवस्था और नहाने की व्यवस्था नहीं है, उस समय मैने अपनी बहनों की समस्या को देखते हुए स्नानागृह योजना की उत्तर प्रदेश में शुरुआत की थी, मैने उस समय बहनों की तकलीफ की देखा था और उस का निवारण भी कराया था।
