बस्ती जिले की परसरामपुर थाना की पुलिस और स्वाट टीम ने दो शातिर मादक पदार्थ तस्करों को अरेस्ट किया है, दोनों तस्कर रिश्ते में पति- पत्नी हैं, फिल्म बंटी बबली तो याद होगी, दोनों पति पत्नी किस तरह से लोगों को चुना लगा कर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार हो जाते थे, बस्ती पुलिस को भी काफी समय से बस्ती की बंटी बबली की तलाश थी, दोनों की जोड़ी काफी समय से मादक पदार्थ की तस्करी कर रही थी, काफी समय से पुलिस की आंखों ने धूल झोंक कर यह मादक पदार्थ की सप्लाई कर करोड़ों का वारा न्यारा कर रहे थे लेकिन आखिर ने पुलिस ने इनको अरेस्ट किया इनके पास से एक करोड़ कि मार्फीन पुलिस ने बरामद की है।
बता दें पकड़े गए तस्कर राम आधार यादव और उस की पत्नी गुड़िया काफी समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे, पुलिस को काफी समय से इस गैंग की तलाश थी, मुखबिर की सूचना पर परसरामपुर थाना की पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार UP 32 HN 4983 को चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका, कार में एक पुरुष और महिला बैठे थे, सूचना के अनुसार पुलिस ने कार की तलाशी शुरू की कार के सीट के नीचे एक प्लास्टिक का झोला मिला, झीलें की तलाशी में 1.10 किलो मार्फीन बरामद हुई, पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया, पूछतांछ में दोनों ने बताया कि वह पति पत्नी है, झोला में जो मादक पदार्थ बरामद हुआ उसे पीते है और दोनों पति पत्नी मिल कर बेचते हैं और इसी से परिवार का खर्चा चलता है, पकड़े गए तस्करों ने बताया कि मादक पदार्थ की यह खेप वह गोंडा जिले के लालपुर से लाते हैं, इतनी भारी मात्रा में जिस तरह से गोंडा जिले से मार्फीन आ रही है अब देखना होगा क्या पुलिस इस गैंग के मुख्य सप्लायर को अरेस्ट कर पाती है या इसी कार्रवाई पर फाइल क्लोज कर देती है, अगर मुख्य सप्लायर को पुलिस पकड़ने में सफल हो जाती है तो नशे के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सकता है।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि यह गैंग काफी समय से मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहा था, पुलिस और स्वाट टीम ने दोनों पति पत्नी तस्करों को अरेस्ट किया, इनके पास से 1.10 किलो मार्फीन, स्विफ्ट कार बरामद हुई है, अंतरराष्ट्रीय बाजार ने इस की कीमत एक करोड़ बताई जा रही है, पति तस्करी कर मादक पदार्थ लाता था और उस की पत्नी बेचती थी, जिससे किसी को शक न हो, इनके खिलाफ धारा 8/21/27 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है
