बस्ती। बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पर लाखों की संख्या में कांवड़िए रात 12 से जल चढ़ाएंगे, शिव भक्त कांवड़िए अयोध्या से 65 किलोमीटर पैदल चल कर बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं, शुभ भक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर जिला प्रशासन स्वागत कर रहा है, हेलीकॉप्टर से कमिश्नर और डीआईजी ने भद्रेश्वरनाथ मंदिर, अमहट घाट और हाइवे पर कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किया,
बता दें पुष्पवर्षा के लिए हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंचा, जहां पर हेलीकॉप्टर पर फूल से भरी टोकरियों को रखा गया, कमिश्नर और डीआईजी हेलीकॉप्टर पर सवार हो कर सबसे पहले बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे, अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया, इस के बाद कांवड़ियों के आने के रास्तों पर कांवड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया,
डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक की पूरी तैयारी कर ली गई है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, डीएम ने कहा कि इस साल कांवड़ियों को संख्या पहले से ज्यादा है प्रति सेकंड 10 से 12 कांवड़िए जल चढ़ाते हैं, गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इंटेलीजेंस की व्यवस्था की गई है जो पल पल पर नजर रखेंगे, डीएम ने कहा कि आकाशीय निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर आया है ऊपर से निगरानी और पुष्पवर्षा की जा रही है।

