खैर कॉलेज के प्रिंसिपल फैज आलम का प्रबंधक पर गंभीर आरोप।

खैर कॉलेज के प्रिंसिपल फैज आलम का प्रबंधक हमीदुल्ला पर लगाए गंभीर आरोप..


कॉलेज की फील्ड को प्रबंधक किराए पर देकर ट्रस्ट का कर रहे दोहन।

किसी भी स्कूल की फील्ड को नहीं दिया जा सकता किराए पर।

प्रतिदन गेट पर लगातार हॉर्न बजा कर पठन पाठन करते है डिस्टर्ब।

स्कूल टाइम में घंटों प्रिंसिपल ऑफिस में बैठ कर बनाते हैं दबाव।

प्रबंधक से सभी स्टाफ परेशान और भयभीत।

सरकारी परीक्षा में जो पैसे मेंटेनेंस के लिए मिलते है उस पैसे को प्रबंधक जबरन खा जाते हैं।

लेटेस्ट पीसीएस एग्जाम में 5 हजार बचा जबरन उस को भी मुझ से छीन लिया।

जबकि स्कूल के बल्ब, टुल्लू पंप, पंखा के मेंटेनेंस में खर्च होना चाहिए पैसा।

विद्यालय को लूट रहे प्रबंधक हमीदुल्ला।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال