श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।

कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ


बस्ती। सिविल लाइन क्षेत्र के प्रहलाद कॉलोनी में बुधवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा शुभारंभ हो गया। यह कलश यात्रा प्रहलाद कॉलोनी से प्रारंभ होकर अमहट स्थित शिव मंदिर, कुआनो नदी तट पर समाप्त हुई।  इस कलश यात्रा में जहां महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। वहीं कथा वाचक  पंडित देवस्य मिश्र ने बताया बड़े सौभाग्य की बात है कि यहां पर संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य और दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है।

इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल दिन बुधवार को गणेश पूजन और कलश यात्रा से कथा शुरू हुई है, गुरुवार को सुकदेव अवतरण कथा, महाभारत प्रसंग, शुक्रवार श्रृष्टि वर्णन, प्रहलाद चरित्र, शनिवार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, शनिवार को भगवान कृष्ण की बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजन, सोमवार महारास लीला वर्णन, रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र एवं भागवत पूजन एवं मंगलवार सुबह 7 बजे से हवन पूजन एवं दोपहर बाद से भंडारे का आयोजन होगा। 

कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर शामिल हुईं। कलश यात्रा में मुख्य यजमान  श्याम नारायण पाल, उनकी पत्नी लालमति पाल, पुत्र सौरभ पाल, राजकुमार पाल, सुनीता पाल, धर्मेंद्र पाल, स्वाति पाल सहित सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال