बस्ती / शादी का बंधन सात जन्मों का बंधन होता है लेकिन बस्ती जनपद में पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है, कोतवाली के खोरखार के रहने वाले धर्मात्मा प्रसाद चौधरी की शादी 2016 में पुनीता से हुई थी उन के एक बेटा भी है, पति ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर प्रेमी युवक से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया है, साथ हो अपनी पत्नी से अपनी जान को खतरा बताया है,
पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के इलाज में 20 से 22 लाख जमीन बेच कर खर्च किया और लखनऊ में आंत का ऑपरेशन करा कर पत्नी की जान बचाई, लेकिन जब पत्नी ठीक हो कर घर आई तो पति का आरोप है कि उस की पत्नी अपने प्रेमी से फोन पर घंटों बातें करने लगी, जब उस ने पूंछा तो झगड़ा करने लगी और बच्चे को छोड़ कर मायके चली गई, मायके जाने से पहले 10 लाख कीमत के जेवर अपने पिता को चुपके से बुला कर झोले में दे दी जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड है, 10 लाख जेवर अपने पिता के हाथों अपने मायके भेजने के बाद वह भी चली गई,
काफी कोशिशों के बाद जब पत्नी घर नहीं आई तो पत्नी से पीड़ित पति ने तलाक और धोखाधड़ी के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई, जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है, जब पत्नी को मुकदमे के बारे में पता चला तो उस ने दहेज उत्पीड़न और भरन पोषण का मुकदमा कोर्ट ने दायर किया जो विचाराधीन है, पुलिस द्वारा बच्चे की वीडियो ग्राफी कराई गई बच्चा अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहता न ही कोर्ट ने कोई ऐसा आदेश दिया, फिर भी उन के खिलाफ आए दिन फर्जी प्रार्थना पत्र देकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

