प्रेमी ने इस लिए मौत के घाट उतार दिया की वह शादी को जिद कर रही थी

बस्ती जिले के पैलवलिया थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, 

नाबालिग लड़की को उस के प्रेमी ने इस लिए मौत के घाट उतार दिया की वह शादी को जिद कर रही थी, फिलहाल पुलिस ने नाबालिग किशोरी का शव नगर थाना के कैथवलिया गांव के पास मनोरमा नदी से बरामद कर लिया है, आरोपी अभियुक्त को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है

आप को बता दें अभियुक्त सूरज नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी मिश्राइन गांव का रहने वाल है, अभियुक्त के मामा का घर पैकवालिया थाना के पटना गांव में है, अभियुक्त के मामा के घर के पास मृतिका का भी घर है, मामा के घर के पास अभियुक्त की मुलाकात उस की नाबालिग प्रेमिका से हुई, फिर फोन पर बातचीत शुरू हुई, प्यार परवान चढ़ा फिर अभियुक्त ने दोस्त की वैगन आर कार ली और अपनी प्रेमिका को कार में बिठा कर कैथवलिया गांव ले आया, नदी के किनारे मजार के पास दोनों एकांत में सरसों के खेत में गए, दोनों के बीच मुंबई जाने की बात हुई, मृतिका ने प्रेमी से कहा को मैं भी तुम्हारे साथ मुंबई चलूंगी तुम मुझ से शादी कर लो, नाबालिग किशोरी शादी करने को जिद करने लगी, जिसपर उस के प्रेमी अभियुक्त ने अपनी प्रेमिका का गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया, उस के बाद मृतिका के दुपट्टे से उस का गला कर कर घसीटते हुए नदी के पास ले गया और लड़की के शव को नदी में फेंक कर फरार हो गया



एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मृतिका के परिजनों ने सूरज के खिलाफ तहरीर देकर अपनी लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाया, जिसपर पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की, और लड़की का शव नदी से बरामद किया गया, अभियुक्त सूरज को अरेस्ट कर लिया गई है, उस के खिलाफ धारा 137(2), 87, 103(1), 140(1), 238A के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है




बाइट ओपी सिंह, एएसपी,  बस्ती

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال