बड़ी खबर: शुकुलपुर गांव में राशन दुकान चयन को लेकर तनाव, जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट

बड़ी खबर: शुकुलपुर गांव में राशन दुकान चयन को लेकर तनाव, जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट

दुबौलिया ब्लॉक के शुकुलपुर गांव में राशन की दुकान के चयन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले चार महीनों में जिला प्रशासन ने तीन बैठकें आयोजित कीं, लेकिन हर बार विवाद के चलते कोई नतीजा नहीं निकल सका। आज एक बार फिर राशन दुकान के चयन के लिए बैठक होने जा रही है, जिसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। 

कई महीनों से गांव में राशन की दुकान नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने आज फिर कोटा चयन की प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन विवाद की आशंका को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान के चयन को लेकर आपसी मतभेद और पक्षपात के आरोप इस विवाद की मुख्य वजह हैं। ग्रामीणों की नाराजगी और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। आज की बैठक में क्या नतीजा निकलता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। 

फिलहाल, शुकुलपुर गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और जिला प्रशासन इस मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश में जुटी है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال