सुरक्षा एंव सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण पर भाजपा विधायक अजय सिह का प्रेस कॉन्फ्रेंस
बस्ती । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज दूसरे दिन भी हरैया ब्लॉक मे आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हरैया के भाजपा विधायक अजय सिह शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य का लाइव प्रसारण के साथ ही योगी सरकार द्वारा आठ साल में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी गई और इस दौरान आर्थिक एवं औद्योगिक व रोजगार के क्षेत्र में किए कार्य और उपलब्धियों को गिनाया गया। विभिन्न विभागों और योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अजय सिह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये योगी सरकार हर सेक्टर को खुशहाली व समृद्धि के रूप में आगे लेकर जा रही है और आज हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की तरफ अग्रसर है अब उत्तर प्रदेश एक विकासशील राज्य बन गया है आठ वर्ष के सेवा सुरक्षा व सुशासन का रिपोर्ट कार्ड आज हम जनता के बीच लेकर जा रहे हैं और इसी को लेकर इस तरह के कार्यक्रम केवल यही नहीं बल्कि यूपी के सभी जनपदो में आयोजित किये जा रहे हैं। विधायक अजय सिह ने प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्र मे किये गये विकास के सैकड़ों कार्यों को गिनाया और जो कार्य अभी बचे हुये है उनको आने वाले समय मे पूरा करने का वादा किया विधायक ने बताया की हमारे क्षेत्र की सडके आज गड्डा मुक्त है और हर गाँव से राज्यमार्ग से जोड दिया गया है।
बाइट:- अजय सिह भाजपा विधायक हरैया...