बरेली रेलवे यार्ड में 14 वर्षीय नाबालिग से दरिंदगी, आरोपी फरार
बरेली । पूर्णागिरि मेले से लौट रही एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ बरेली सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में नृशंस दरिंदगी की घटना सामने आई है। घटना तब हुई जब ट्रेन में चढ़ते समय लड़की के पिता प्लेटफॉर्म पर गिर गए। इसके बाद वह भी ट्रेन से उतरकर यार्ड की ओर भागी, ताकि अपने पिता के पास पहुँच सके। रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे झाड़ियों के पीछे घसीटकर बलात्कार किया। घटना के बाद लड़की लहूलुहान अवस्था में मिली।
मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मौके पर पहुँचकर लड़की को सुरक्षित निकाला और उसका बयान दर्ज किया। एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया, "मासूम लड़की को आरपीएफ ने सदमे की हालत में देखा, जिसके बाद जीआरपी की टीम ने उससे पूछताछ की। शुरुआती जाँच में यौन हिंसा की आशंका जताई गई है। मेडिकल जाँच के बाद स्पष्ट तथ्य सामने आएंगे।"
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
