बदमाशों हौंसले बुलंद,बैंक कर्मियों को अगवा कर फिरौती की रकम बनाकर खाते में किया ट्रांसफर
बस्ती । पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25-25 हजार ईनामी दो बदमाशों गौतम सिंह, अनुज प्रताप सिंह को पुलिस गिरफ्तार किया है, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, इन बदमाशों ने दो बैंक अधिकारियों का असलहे के दम पर कार समेत अपहरण कर लिया था और आंख पर पट्टी बांध कर सुनसान जगह पर ले गया, पहले दोनों बैंक अधिकारियों को जमकर मारा पीटा और उनके अकाउंट और क्रेडिट कार्ड से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया, इस के बाद भी बदमाशों ने दोनों बैंक अधिकारियों को थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया और परिजनों को फोन करा कर उनसे पैसा मंगाया और अपने खातों में ट्रांसफर करा लिया और दोनों बैंक अधिकारियों को बांध कर फरार हो गए, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान की और उनको अरेस्ट करने के लिए जब पुलिस टीम गई तो बदमाशों ने फायर करना शुरू कर दिया जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हुए उनके पैर में गोली लगी और पुलिस ने दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया
बता दें बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम में बाइक सवार बदमाशों ने बड़ौदा यूपी बैंक के दो बैंक अधिकारियों की कार रोक और पिस्टल के दम पर कार समेत अपहरण कर लिया, बदमाश बैंक मैनेजर रवि तिवारी और उनके फील्ड ऑफिसर को एक कब्रिस्तान के पास ले गए, वहां उन्होंने अधिकारियों की आंखों पर पट्टी बांध कर पहले थर्ड डिग्री दी, रातभर बैंक अधिकारियों को जमकर मारा पीटा, और उनके खातों रुपए ट्रांसफर करा लिया जब बैंक अधिकारियों का खाते पैसा खत्म हो गया तो फोन करा कर उनके परिजनों से पैसा मंगाया और उस को भी अपने खातों में ट्रांसफर करा लिया, मारपीट करने के बाद बैंक अधिकारियों को छोड़ कर फरार हो गए, जब सुबह में बैंक के अधिकारी घर पहुंचे तो अपनी आपबीती परिजनों को सुनाई, जिसके बाद पुलिस की घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद एसपी ने कई टीमें बदमाशों को गिरफ्तारी के लिए लगाया, एसपी ने बदमाशों पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया बदमाशों की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई और दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जिनको अरेस्ट कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
एसपी अभिनंदन ने बताया कि दो बैंक कर्मियों को 4 बदमाशों ने कार समेत बंधक बना लिया था, पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश कर रही थी, बदमाशों की पहचान होने के बाद दो अलग अलग जगहों पर मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया है, दो अन्य बदमाशों को तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है, अभी तक जांच में 1.7 लाख बदमाशों ने अगवा कर ट्रांसफर करा लिया था, पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है इन के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, इनके खिलाफ धारा 309(6), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है