ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को भंडारे में उमड़ी आस्था


 हरैया बस्ती। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को खम्हरिया गंगा राम में धौलागिरी हनुमान मंदिर पर हनुमान सेवक राम सागर मौर्य के अगुआई में जितेंद्र यादव,सोनू यादव, अजय शंकर मौर्य के परिश्रम और आपसी सहयोग से विधि विधान से श्री हनुमान जी की पूजा आराधना कर भंडारे का आयोजन किया गया। इस पवित्र दिन पर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भंडारे में उमड़ पड़ी, जो भगवान हनुमान जी की भक्ति और आस्था का प्रतीक है। इस विशाल भण्डारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विशाल म्यूजिकल ग्रुप अयोध्या के कलाकारों के भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय रहा भण्डारे में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की आस्था जुटी  रही। आयोजकों ने बताया कि मंदिर पर हर वर्ष ज्येष्ठ माह के मंगलवार को भण्डारे का आयोजन विगत कई वर्षों से आपसी सहयोग से होता है। आयोजन में मुख्य रूप से विजय शंकर मौर्य, कन्हैया,सोनु यादव, हनुमान सरण, गुरु प्रसाद मौर्य,रवि शंकर मौर्य, बबलू यादव, डिप्टी पंडित,बसन्त यादव,सूरज मौर्य मोनू यादव, अमित यादव, मुरली धर मौर्य, छट्ठी दीन सहित तमाम भक्तो ने योगदान दिया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال