जनपद के लालगंज, मुंडेरवा थाना क्षेत्र में कई छिनैती की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस की कई टीमें एक्टिव हुई,
बस्ती । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 8 छिनैतों बालकेश, शत्रुघन, विवेक, विनीत, गौरी, इंद्रजीत समेत एक बाल अपचारी को अरेस्ट किया, इनके पास से छिनैती के चार अदद लॉकेट, दो चाकू, दो बाइक बरामद हुई है, इस गैंग का सरगना बलकेश है, राह चलती महिलाओं को यह गैंग अपना शिकार बनाता था, बाइक से झपट्टा मार कर लॉकेट, झाला लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते थे, आगे का कर बाइक का नंबर प्लेट बदल कर दूसरे रास्ते से फरार हो जाते थे, यह गैंग बस्ती संतकबीरनगर जनपद में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है,
एसपी अभिनंदन ने बताया कि यह गैंग कई घटनाओं को अंजाम दिया था, इस गैंग ने 18 से 19 साल के युवक शामिल हैं, इस गैंग में दो सोनार भी शामिल थे जिन्हें भी अरेस्ट किया गया है, इनके खिलाफ धारा 304(2), 317(2), 319(2), 318(4), 338, 340(2) बीएनएस और आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्जनकर जेल भेज दिया गया है
